How to speed up any Android phone

Spread the love

दोस्तों आप अगर android phone use करते हैं। तो इस post को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि यहाँ आपको How to speed up any android phone के बारे में बताने जा रहा हूँ। आपके phone को rocket जैसी चलाने वाली एक तरीका मैं बताने जा रहा हूँ। आपका phone अगर slow चलता है आप परेशान रहते हैं तो इस तरीके को जरूर apply कर के देखें मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। आपका मोबाइल की स्पीड बढ़ जाएगी।

Why phone becomes slow | फोन क्यों स्लो हो जाता है

दोस्तों फोन Slow होने के अनेकों कारण होते हैं जैसे :

1. Phone की क्षमता से अधिक प्रयोग करना

2. Phone की इंटरनल मेमोरी/Ram कम होना

3. Phone में Virus लग जाना

4. Phone में अधिकतर Third Party Apps का प्रयोग करना

5. Phone की Memory फुल हो जाना इत्यादि..

कुछ इस प्रकार के मामलों में आपका मोबाइल स्लो चलने लगता है

How to avoid phone slow down | फोन स्लो ना हो इससे कैसे बचें

अगर आप चाहते हैं। कि आपका फोन स्लो ना हो तो आपको कुछ चीजों का अभ्यास कर रखना होगा जो मैं आपको नीचे बता रहा हूं जैसे :

1. अपने Phone को उसकी क्षमता अनुसार ही प्रयोग करें

2. अपने Phone की इंटरनल मेमोरी को कम से कम 40% खाली रखें

3. अपने फोन में बिना मतलब की चीजें डाउनलोड न करें

4. अपनी जरूरत वाली एप्स का ही प्रयोग करें

5. थर्ड पार्टी एप्स का यूज ना करें

6. अपने फोन में दूसरे के फोन से डाटा ट्रांसफर ना करें या एक अनसेफ कंडीशन है किसी भी फोन के लिए

7. Background में चलने वाली एप्स को अगर जरूरत ना हो तो उसे बंद कर दें

8. Phone को ओवरचार्ज ना होने दें

9. 24 घंटे में फोन को कम से कम एक बार स्विच ऑफ जरूर करें

10. फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें

अगर इन सभी बातों का अच्छी तरह से ध्यान रखते हैं तो आपके फोन की लाइफ लंबी होगी और आपका फोन हैंग भी नहीं करेगा

अब इन सभी बातों का ध्यान रखने के बाद भी आपका मोबाइल स्लो चलता है तो आपका फोन में दिए गए फॉर्मेट फैक्ट्री रिसेट वाले ऑप्शन का प्रयोग करके अपने फोन को फॉर्मेट कर दें

What to do before formatting the phone | फोन को फॉर्मेट करने से पहले क्या करें

दोस्तों अपने फोन को फॉर्मेट करने से पहले कुछ जरूरी चीजों का ख्याल रख लेना चाहिए जैसे :

1. अपने फोन में कांटेक्ट लिस्ट का बैकअप ले ले

2. फोन में रहने वाली वीडियो और ऑडियो फोटो का बैकअप जरूर ले ले

3. आपके फोन में अगर कोई text message है जो काफी जरूरी है तो उसे भी बैकअप कर ले

4. आप अपने फोन का डाटा का बैकअप करने के लिए pen drive, hard disk, DVD drive यूज कर सकते हैं

How to format phone | फोन को फॉर्मेट कैसे करें

किसी भी फोन को फॉर्मेट करने का तरीका कुछ इस प्रकार है। आप इस तरीके को फॉलो करके अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं

लगभग सभी Brand के मोबाइल फॉर्मेट करने का तरीका same होता है सिर्फ ऑप्शन इधर-उधर होते हैं

Step 01. Open your phone setting by clicking setting option

Step 02. click on additional setting

Step 03. Scroll down and click on backup and reset

Step 04. click on erase all data (factory reset)

Step 05. click on erase all data

Step 06. Type your phone password and draw your phone pattern

इतना करने के बाद आपका फोन फॉर्मेट होकर रिसेट होने में 10 मिनट का टाइम लेगा उसके बाद आप का फोन पूरी तरह से format हो कर नए फोन की तरह मिलेगा

FAQ.

Q. फोन अच्छा चले इसके लिए क्या करें ।

Ans. 24 घंटे मे एक बार मोबाईल Switch off जरूर करें ।

Q. क्या android phone virus सपोर्ट करती है

Ans. नहीं Android फोन में ऐसे वायरस नहीं हो सकते हैं जो खुद को दोहराते हों।

Q. फोन में थर्ड पार्टी ऐप यूज करना चाहिए

Ans. नहीं बिल्कुल भी नहीं

Q. मोबाइल फोन में एंटीवायरस रखना चाहिए

Ans. नहीं जरूरत नहीं है

Q. फोन का सॉफ्टवेयर ऑनलाइन अपडेट करना चाहिए

Ans. जी है करना चाहिए

Last Word :

दोस्तों इस लेख में मैंने जो बताया की How to speed up any android phone इस तरीके को प्रयोग कर के आप अपने मोबाईल फोन को format कर उसकी speed को बढ़ा सकते हो। यह पोस्ट आपको कैसा लगा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपनी प्रतिक्रिया देना मत भूलिएगा नीचे comment box खुला है। How to speed up any android phone के बारे मे अगर आप कुछ बेहतर जानते है तो नीचे अपनी प्रीतिक्रिया दें ।


Spread the love

Leave a Comment