दोस्तों Paytm का नाम तो आप जानते ही होंगे वही paytm जिसका स्लोगन है (paytm करो ) जो की पेमेंट करने से लेकर और भी बहुत सी सुविधा अपने ग्राहकों को देती है। लेकिन RBI की नोटिस आने के बाद Paytm की कमर हिल गई खासकर Paytm Payment Bank और Paytm Fastag को लेकर, क्योंकि RBI की नोटिस के अनुसार 29 फरवरी 2024 के बाद Paytm द्वारा चलाई जाने वाली सर्विसेज में Fastag और Payment Bank की service बंद हो जाएगी अब इन सारी खबरों के बाद सभी Paytm Fastag user अपना Fastag बंद करवाना चाहते और दूसरे किसी कंपनी या बैंक का Fastag लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में आपको How to close Paytm fastag? के बारे मे जानने को मिलेगा।
Close Paytm fastag
सबसे पहले आप नीचे दिए गए इस नंबर जो की Paytm Fastag Helpline Number है उस पर अपने पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल कीजिए अपनी भाषा चुनिए, Fastag के लिए एक दवाई है। और Fastag को स्थाई रूप से बंद करने के लिए तीन दबाइए।
Paytm Payment Bank FASTag Helpline Number:- 18001204210
करने की विधि:-
- Call On This Number 18001204210
- Choose your preferred language
- For Fastag press 1
- For Permanently close Paytm Fastag Press 3
- Now you will got the Fastag Closer link in the text message
नीचे दिए गए सैम्पल इमेज की तरह आपके मोबाईल नंबर पे मैसेज आएगा दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप कलोसर रीक्वेस्ट कर सकते हो ।
ऊपर दिए गए प्रोससेस को कर लेने के बाद आपका पेटीएम पेमेंट बैंक का फासटैग बंद हो जाएगा। बंद हो जाने का एक मैसेज आपके मोबाईल नंबर पर टेक्स्ट के रूप मे आएगा जिसका सैम्पल इमेज नीचे लगा हुआ है ।
Get Fastag security money Refund
जब आप paytm fastag closer request raise कर देते है तो यह proses पूरा complate होने मे करीब सात से दस दिन का समय लगता है । जब यह सात दिन का process complate हो जाता है तो paytm fastag की securaty money जो की fastag बनाते समय आप से ली गई थी (वह amount 150,200 कुछ भी हो सकता है ) वह पैसा आपको paytm wallate मे भेज दी जाती है । अब वह पैसा जो भी amount रहा हो । आपके Wallate मे आ जाने के बाद आप उसे अपने बैंक अकाउंट मे भेज सकते हो ।
करने की विधि:-
- Open Paytm app
- Then go to the wallet section
- And click on the wallet
- Then you will see your wallet balance
- And click on send money from wallet to bank option
- Put your wallet balance of money
- And then click on proceed
- Now click on our bank account
YouTube पर संबंधित वीडियो।