दोस्तों आज के इस आधुनिक समय में हर किसी की ज़िंदगी में technology का बहुत बड़ा महत्व है। जिसमे की एक Mobile Phone की जगह सबसे ऊपर है आज की इस रोज – मरा की ज़िंदगी मे लगभग हर किसी के पास ये Android Mobile Phone है । लेकिन इन सभी में एक चीज समान देखने की मिलती है की mobile phone तो लाभग सभी लोगों के पास है लेकिन उसे अच्छी तरह से चलाना सभी लोगों को नहीं आता । तो दोस्तों इन्ही सभी परेसनियों मे से मोबाईल से संबंदित एक परेसनी का हल आपको इस लेख मे पढ़ने को मिलेगा दोस्तों इस लेख मे आप Step by Step How to format realme7 mobile Phone के बारे में आपको यहाँ जानने को मिलेगा।
Why format your phone (Phone format क्यों करें)
जयदातार android mobile phone कुछ समय के बाद या फिर कभी कुछ गलत Apps Download हो जाने या Phone Memory full हो जाने या फिर काफी पुरानी Operating system हो जाने इत्यादि जैसी समस्या हो जाने पर हमे Phone को Format/Factory Reset करनी पड़ती है
Format/factory reset process
Step – 01. Click on setting.
Step – 02. And then click on system management.
Step – 03. Backup and reset.
Step – 04. Erase all data.
Step – 05. Format phone storage.
Step – 06. Clear now.
Step – 07. Insert your phone password or pattern to unlock your phone.
Step – 08. Click Confirm.
Step – 09. After 5min phone formatting is done.
Now setup your phone like new
Reset Network setting
इस setting मे आप अपने phone मे अपने wi -fi setting , Bluetooth setting और mobile network setting को reset कर सकते है ।
when are network settings reset?
यहाँ तीन प्रकार के network को reset किया जाता है
1. Wi -fi network :
जब हमारे mobile के wi-fi network की setting गलत हो जाने या network proper काम नहीं करने की स्थिति मे हमे Wi-fi network को reset करने की आवश्यकता पड़ती है ।
Reset करने के बाद आपके Wi-Fi के password भी reset हो जाते हैं उसे फिर से सेट कर ले अपनी जरूरत अनुसार
2. Bluetooth Setting :
मोबाइल के Bluetooth में कोई समस्या हो जाने पर हमें इस सेटिंग को reset करना पड़ता है यहां भी अगर आपने कोई password सेट करके रखा है तो वह खत्म हो जाता है और उसे फिर सेट करनी पड़ती है।
3. Mobile Network :
नेट से संबंधित समस्या का समाधान करने के लिए जैसे नेट नहीं चल रहा नेट की कनेक्टिविटी टूट जाना इत्यादि जैसी समस्याओं में हमें मोबाइल नेटवर्क reset करने की जरूरत पड़ती है।
How to reset network setting process
Step – 01. Go to setting
Step – 02. Click on the additional setting
Step – 03. And then click on Backup reset
Step – 04. Erase all data (Factory reset)
Step – 05. Click on reset network setting
Step – 06. Verify identity through (password or fingerprint)
Step – 07. And then click on reset network setting
Step – 08. Now your phone network setting successfully completed.
Now setup your phone Network like new
FAQ.
Q. Phone कब reset करने की आवश्यकता पड़ती है ।
Q. Phone को format करने से क्या होता है ।
Q. क्या phone मे हमे 3rd party apps install करना चाहिए।
Q. Play store मे पाए जाने वाले apps safe होते है।
Q. Android का founder कौन है।
Last Word :
दोस्तों मैं आसा करता हूँ की इस पोस्ट How to format realme7 mobile Phone को पड़ने के बाद आपकी समस्या दूर हो गई होगी । इस पोस्ट के बारे मैं आप अपनी राय नीचे Comment Box मे देना न भूलें। धन्यवाद