दोस्तों अगर आप भी चार चक्के वाहन के मालिक है। तो हो जाइए सावधान क्योंकि अब आपके fastag के माध्यम से अभी तक सिर्फ टोल कटा करती थी लेकिन अब 1 जुलाई 2024 के बाद कुछ नियमों मे परिवर्तन की जा रही है। और न्यू नियम लागू करने जा रही है। सरकार तो सावधान ही जाइए। तो दोस्तों आज के इस लेख मे मैं बताऊँगा की Now the vehicle challan will be automatically deducted through fastag और fastag से संबंधित क्या न्यू नियम लागू होने जा रही है।
What is the benefit of this rule | इस नियम के आने से क्या फायदा है
इस नियम के आने से जनता को काफी फायदा होने वाली है। इस नियम को अगर लागू कर दिया जाय तो हाईवे पर होने सड़क दुर्घटना बहुत कम जाएगी। इस नियम को जल्द से जल्द लागू करने का काम चल रहा है । भारत मे सबसे अधिक मौत सड़क दुर्घटना के द्वरा होती है। जो की इस नियम के आने के एकदम से कम जाएगी हाइवै काफी सुरक्षित हो जाएगी ।
How to deduct Challan | कैसे काटेंगे चालान
इस सीस्टम के लागू हो जाने से सब कुछ इलेक्ट्रॉनिक रूप से होगा और काफी कम समय मे होगा अगर कोई यातायात नियोमो का पालन नहीं करता है तो उसे काफी दिकतों का सामना करना पड़ेगा । यह सारा काम कर्नाटक से सुरू हो चुका है। जिसका नाम बुद्धिमान यातायात प्रबंधन प्रणाली (intelligent traffic management system) है। जिसे सुरू कर दिया जाएगा । इसके अनुसार सभी मैन रोड हाइवै में कैमरा लगा दिए जाएंगे और जब कोई यातायात नियमों का उलँघन करेगा तो यह कैमरा उन जैसे लोगों पर नजर रखने का काम करेगी।
और जब वह व्यक्ति यातायात नियमों को तोड़ता है। तो उसका चालान fastag अकाउंट से ही कट जाएगी जिससे किसी को कोई दिक्कत भी नहीं होगी। सभी टोल गेट को बुद्धिमान यातायात प्रबंधन प्रणाली (intelligent traffic management system) से जोड़ा जाने का काम चल रहा है। वैसे अगर देखा जाए तो बेंगलुरु हाइवै पर स्पीड लिमिट का उलँघन करने वालों का तुरंत चालान के पैसे को वसूलने का काम किया जाएगा जिससे लोगों की परेसानी कम हो जाएगी।
The challan system will soon be linked with fastag | चालान सिस्टम को जल्द से चल fastag से जोड़ा जाएगा
सरकारी रिपोर्ट की अगर माने तो ट्राफीक नियमों और राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा टोल गेट की चालान सीस्टम से जोड़ा जा रहा है। अगर इस प्रकार की सीस्टम को fastag से जोड़ दिया जाय तो सीधे – सीधे चालान की रकम fastag wallet से कट जाया करेगी।
बिल्कुल उसी तरह शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों के लिए सरकार 800 एल्को मीटर (alco metre) और 155 लेजर स्पीड गन (लेजर स्पीड गन) लगाने का निर्णय लिया है। और उसी समय आपके मोबाईल नंबर पर एसएमएस भेज दिया जाएगा। और ट्राफीक नियमों की निगरानी के लिए सरकार जगह – जगह कमेरे की संख्या बड़ा रही है। यह नियम 1st जुलाई 2024 से लागू हो जाएगी।
Last Word :
दोस्तों इस लेख के माध्यम से मैंने आपको Now the vehicle challan will be automatically deducted through fastag |अब वाहनों के चालान खुद ही कट जाएगी fastag के माध्यम से के बारे मे जानकारी देने की कोसीसी की यह जानकारी आपको कैसी लागि हमे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।