Rapido Captain Welfare Program and demanded area

Spread the love

दोस्तों अगर आप एक Rapido Captain हैं। और आप इसमे वर्क करते है। तो यह पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि इस पोस्ट मे मैंने Rapido Captain मे दिनांक 14 जून 2020 को जो अपडेट आया था। उसके बारे मे बताने जा रहा हूँ जो की Rapido Captain Welfare Program and demanded area से संबंधित था जो की एक न्यू Captain के लिए बहुत जरूरी है।

14 Jun 2020 को Rapido Captain में क्या update आया था?

14 जून 2020 को जो update आया था उसके अनुसार कुल दो update है। जो की captains के लिए लाए गए थे।

  1. Welfare Program
  2. Training Modules

What is Welfare Program | Welfare Program क्या है?

Welfare Program के अन्तरगत Rapido आपको दो प्रकार की सुविधा देती है।

  • Covid-19 Helpline Number :- इस सुविधा मे आप covid-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सुविधा हासिल कर सकते है वो भी बिल्कुल फ्री मे।
  • Insurance service :- इस service के माध्यम से आपको Rapido Captain दो प्रकार की insurance देती है।

How many types of insurance facilities are available | कितने प्रकार की बीमा सुविधाएं उपलब्ध हैं

  1. Accidental insurance
  2. Health inxurance

1. Accidental insurance के अनुसार आपको यह 5 लाख का coverage मिलता है जिसमे की दो प्रकार की शर्तों के साथ अगर आप ड्यूटी हौर मे आपको कुछ हो जाता है। जैसे :- चोट लग जाना हल्की फुलकी इनजोरी अगर होती है तो कंपनी आपको उप तो 30,000 हजार रुपए तक का hospitalization देती है जो की काफी अच्छा है।

Death :- अगर आपकी ऑन ड्यूटी किसी कारण से मौत हो जाती है तो कंपनी के अनुसार आपके परिजनों को 5,00,000 लाख रुपए देने का नियम है ताकि परिवार की किसी प्रकार की परेसनी न हो ।

1. Health Insurance:- इस ऑनसूरणके के माध्यम से आप एक छोटा स premimam हर महीने दे कर करीब करीब 2 लाख तक coverage ले सकते है

इस इनकुरणके के कुछ बेनेफिट इस प्रकार है :-

  1. cashless insurance in more than 6000+hospitals
  2. insurance coverage of up 2 lakh
  3. Accidental hospitalization coverage from day.

What is the demanded area in Rapido captain?

Rapido Captain app मे demanded area देखने के लिए आपको सबसे पहले नीचे डी गई तरीकों को फॉलो करते हुए जाना होगा

1. Open your captain app by clicking on the icon

2. Then turn on your dury

3. and then click on this demandade area icon

What is the function of the demanded area?

Rapido Captain मे demanded area का मतलब होता है वैसा जगह जहां rapido captain की काफी जरूरत है अर्थात उस area में अगर आप जाते हो तो आपको बुकिंग ऑर्डर आने की चांस काफी बड़ जाती है ।

Last Word :

इस लेख मे मैंने जो भी बताया हूँ । आशा करता हूँ आपको पसंद आया होगा अगर यह post से आपको किसी भी प्रकार का help हौआ हो तो इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ जरूर साझा करें।

BIRENDRA KUMAR SHARMA

नमस्कार ! दोस्तों मैं बीरेंद्र कुमार शर्मा BS TECH का Technical Author and co-founder हूँ। मेरी शैक्षिक योग्यता के बारे मे अगर बताऊं तो मैं Graduate with Honours और MBA in HR हूँ। मुझे technology से संबंधित चीजों में काफी दिलचसबी रखता हूँ। आप सभी मुझे इसी तरह साथ देते रहें ताकि मैं और नई-नई चीजों के बारे में बताता रहूँ।

इसे भी पढ़ें:-

  1. Upload document in Rapido Captain
  2. How to get Rapido Captain ID Card
  3. Service Manager Option In Rapido Captain

Spread the love

Leave a Comment