Service Manager Option In Rapido Captain

Spread the love

दोस्तों अगर आप Rapido Bike Taxi में काम करते है। या फिर आपने अभी – अभी Rapido Captain join किया है। तो दोस्तों इस पोस्ट को जरूर पड़े क्योंकि इस पोस्ट मे Rapido Captain app मे Service Manager Option In Rapido Captain के बारे मे पूरे विस्तार से बताई गई है।

What is Service Manager Option | सर्विस मैनेजर विकल्प क्या है?

दोस्तों यहाँ आप सर्विस मैनेजर ऑप्शन क्या है। उसके बारे मे आपको जानने को मिलेगा फ़्रेंड्स Rapido Captain App मे इस ऑप्शन का काम जैसे आपको नाम से ही समझ मे आ गया होगा और मैं बात दूँ की अलग – अलग services को एक ही जगह से और आसान तरीकों के माध्यम से मैनेज किया जा सके उसे ही Service Manager Option कहा जाता है

जैसे :- की उदाहरण के लिए Rapido Captain मे आप Zomato की सर्विस Swiggy जैसी services को आप एक ही जगह Rapido Captain App के माध्यम से ही ऑन और ऑफ कर सकते है ( तकनीकी भाषा मे इसे C To C की सर्विस भी कहा जाता है।)

How to apply for service manager | सर्विस मैनेजर के लिए अप्लाई कैसे करें

इसके लिए तो आपको सबसे पहले Rapido Captain App Open करना है। और मैंने जो स्टेप नीचे बताया है उसे फॉलो करते हुए आगे बड़ते जाना है।

Step 01. Open Rapido captain app

Step 02. And click on 3 line

step 03. After then click on service manager option

step 04. There is showing two option

  • active service
  • eligible service

What is active service | सक्रिय सेवा क्या है

इस सेक्शन मे आपने क्या सर्विस अभी ऑन कर रखा है। वो शो होगा जैसे की मरे केस मे अभी मेरी बाइक टैक्सी की सर्विस ऑन है

What is eligible service | एलिजबल सर्विस क्या है

इस ऑप्शन के माध्यम से आप दूसरे सर्विस को ऐड कर सकते है। और उस सर्विस को Active करने के लिए अप्लाइ भी कर सकते है।

What is training module in Rapido captain | रैपिडो कैप्टन में ट्रेनिंग मॉड्यूल क्या है?

दोस्तों अगर आप Rapido captain bike taxi मे वर्क करते हो और आप जानना कहते हो की Rapido captain मे training module क्या है और इससे captain को क्या फायदा होने वाली है। तो आप सही जगह पर आए है। यहाँ आपको इस पोस्ट मे ट्रैनिंग मॉडुलस के बारे मे पूरी जानकारी दी जाएगी ।

What is training model | ट्रेनिंग मॉडल क्या है

दोस्तों Training model Rapido captain के न्यू अपडेट के अनुसार Rapido में आने वाले न्यू कैप्टन को दी जाने वाली एक खास प्रकार की ट्रेनिंग है। जिसे कैप्टन को कहीं और जाकर ट्रेनिंग लेने की जरूरत ना पड़े यहाँ आपको कुछ जरूरी काम की चीजें वीडियो के माध्यम से दी हुई है। जिसे आप देखकर काफी कुछ सीख सकते हैं।

How many videos in training model |प्रशिक्षण मॉडल में कितने वीडियो

तो दोस्तों अगर आप Rapido captain training module में जा कर देखें तो वहां कुल 13 वीडियो Rapido की तरफ से दी हुई है। जो कि काफी उपयोगी है ।

Which types of videos in training Model | प्रशिक्षण मॉडल में किस प्रकार के वीडियो

तो यहां पर आपको विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग वीडियोस मिल जाएंगे जो कि नीचे निम्नलिखित है।

1. Redeem से संबंधित – 01:34 Min

2. Incentive से संबंधित – 03:10 Min

3. Rapido Local – 02:40 Min

4. Case on delivery (Local) – 01:36

5. Order से earning – 04:24 Min

6. Change for customer – 01:54 Min

7. Recharge Wallet – 01:37 Min

8. food delivery – 02:41 min

9. Rapido Hair – 02:30 Min

10. Rapido Buy – 3:05 Min

11. High Demanded Area – 01:42 Min

12. Rapido QR Pay – 01:21

13. Broadcast of orders – 01:00 Min

Related videos on YouTube

How to Activate Service Manager Option in Rapido Captain
Rapido Captain app me Training modules kaya hai.

Last Word :

दोस्तों मुझे उमीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Service Manager Option In Rapido Captain के बारे काफी हद तक जान गए होंगे ,हमारे द्वरा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमे नीचे comment बॉक्स मे जरूर बताएं। और इस पोस्ट को share बटन दबा कर अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें।

इसे भी पढ़ें:-

  1. Upload document in Rapido Captain
  2. How to get Rapido Captain ID Card

Spread the love

Leave a Comment